OTHERS

आशा व आशा फैसिलेटर का हड़ताल 27 वें दिन भी रहा जारी, मंगलवार को सभी पीएचसी पर थाली बजा करेंगी प्रदर्शन

न्यूज विजन । बक्सर
बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ संयुक्त मंच के आह्वान पर सोमवार को 27 वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। धरनार्थियों ने कहा कि एक तरफ सरकार पटना में हुए महाजुटान के बाद वार्ता नहीं कर रही है और वहीं कह रही है कि सारा काम हो रहा है,जबकि दूसरी तरफ इंद्रधनुष कार्यक्रम फलेरिया कार्यक्रम को रद्द करना पड़ रहा है। यह सब परिलक्षित होता है कि हड़ताल मुकम्मल है। उन्होंने कहा की जब तक 9 सूत्री मांगों की पूर्ति नहीं होती तब तक की हड़ताल जारी रहेगा।
मंगलवार 8 अगस्त को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में सभी आशा और फैसिलेटर जुट कर एकजुटता का परिचय देंगी और संभव हो तो थाली भी बजा कर सरकार के कुंभकरण नींद से जागृत करने का प्रयास करेंगी। पारितोषिक को मानदेय में बदलने और 1000 के बदले ₹10000 देने तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात रिटायरमेंट बेनिफिट के लिए एकमुश्त राशि देने की मांग जब तक पूरी नहीं होती हड़ताल वापस नहीं होगी। सोमवार को धरना का कार्यक्रम राजपुर में सुधा गुप्ता, फुल कुमारी चौसा में, मंजू कुमारी इटाढी में, डेजी देवी, कंचन कुमारी नवानगर में, प्रमिला कुमारी चौगाई में, सुनैना केसठ, चंद्रकला, रिंकू देवी डुमराव में मुनैना देवी ब्रह्मपुर में, दुर्गावती देवी सिमरी में, पुष्पा देवी चक्की में, बीना देवी सदर प्रखंड में, अभिराजो देवी, बबीता कुमारी, मीरा देवी के नेतृत्व में सफल धरना का आयोजन किया गया। राज्य उपाध्यक्ष सह जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा ने कहा की तमाम आशाओं को मंगलवार को एकजुटता के साथ अपने अपने मुख्यालय पर अधिक से अधिक संख्या में जुट कर धरना को सफल बनाए तथा मांगों की पूर्ति तक लड़ाई जारी रखेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button