अब गॉवों का विकास तय करेगा पैरामीटर, पंचायतो को मिलेगा ग्रेडिंग
विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर पीडीआई का डाटाबेस तैयार कर पोर्टल पर होगा अपलोड




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पंचायती राज विभाग द्वारा जिले के सभी गॉवों के विकास के उद्देश्य से पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) तैयार किया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार को शहर के दो स्थानों पर नया दृष्टि नया सवेरा कृषि भवन के सामने व जन विकास क्रांति द्वारा ज्योति प्रकाश चौक पर पंचायत सचिव पंचायत कार्यपालक सहायक का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया।












पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्रार्थना के साथ किया गया। वही मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश राम ने कहा की अब तक पंचायत के विकास का कोई पैरामीटर तय नहीं था। जिससे यह पता नहीं चल पाता था कि कौन पंचायत विकास हो रहा है और कौन पीछे रहा है अब गांव के हिसाब से पंचायत का ग्रेडिंग तक की जाएगी वहीं धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 9 थीम पर सभी विभागों से 144 टारगेट निर्धारित है जबकि 577 बिंदु पर कार्य किया जाना है। सभी विभागों को द्वारा डाटा कलेक्ट होने के बाद उनके सत्यापन की प्रक्रिया प्रखंड्, अनुमंडल, जिला एवं राज्य स्तर पर किया जाना है। ताकि पंचायत के सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके डाटा सत्यापित होने के बाद ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर आगे की प्रक्रिया पर कार्य की जाएगी।
वहीं प्रशिक्षण में धनलाल पासवान, राजीव कुमार, संदेश कुमार, रंजीता कुमारी, कुसुम कुमारी, चांदमुनी कुमारी, प्रेमलता कुमारी, मनोरमा कुमारी, सुशीला कुमारी, रिंकू कुमारी, नवनीत कुमार, हिमांशु शुक्ला, जितेंद्र कुमार ,अमित कुमार ,गोपाल चौरसिया, लक्ष्मण राम, सत्येंद्र कुमार यादव, शुभम कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार इरफान, जिले के तमाम पंचायत के कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

