अनुकंपा शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर सुबह दस बजे कलेक्टर गेट पर दिया धरना
आश्रितों ने कहा वर्षो से हमलोग काट रहे है कार्यालय के चक्कर, सिर्फ मिल रहा है आश्वाशन




न्यूज विजन । बक्सर
अनुकंपा शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर बीते 16 सितंबर से दिए जा रहे अनिश्चित कालीन धरना के दौरान बुधवार को सुबह कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देने बैठा गए। जिसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी पहुंच धर्नार्थियो को समझा कर गेट के सामने से हटवाया और जायज मांगों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कहे।
ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश 1 अगस्त 2020 के जिला प्रशासन द्वारा अनुपालन नहीं किए जाने को लेकर बिहार राज्य राजकीयकृत प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य, प्रमंडल, जिला संवर्ग के प्रधानाध्यापक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों की सेवाकाल में मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियोजन, नियुक्ति पर अनुवरित निर्देश दिया गया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का भी उलंघन किया जा रहा है।
संघ के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने बताया कि पूर्व में डेढ़ साल पहले मुजफ्फरपुर, सासाराम, पूर्णिया, अररिया समेत बिहार के कई जिलों में शिक्षकों की मृत्यु के उपरांत अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को नियोजन या नियुक्ति हो चुका है। जबकि बक्सर जिला के जिला प्रशासन द्वारा अर्थात जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, उप विकास आयुक्त, जिला पदाधिकारी द्वारा 3 साल से अनुकंपा आश्रितों को कार्यालय का चक्कर कटवा रहे हैं। जिससे बाध्य होकर अनुकंपा शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। मौके पर संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह समेत दर्जनों आश्रित शामिल रहे।

