राज्य लोक शिकायत निवारण में पूरे बिहार में बक्सर को तीसरा स्थान एवं जिला स्तर पर मिला प्रथम स्थान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अप्रैल माह में बक्सर जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में तृतीय स्थान हासिल किया है। साथ ही, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय बक्सर को पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।







ज्ञात हो कि यह अधिनियम 6 जून 2016 से लागू किया गया था, जिसके तहत आम जनों की शिकायतों की सुनवाई कर समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से उनका निपटारा किया जाता है। शिकायतकर्ता और लोक प्राधिकारी को आमने-सामने बैठाकर समाधान सुनिश्चित करने की यह प्रणाली विशेष रूप से प्रभावशाली रही है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना द्वारा जारी अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार बक्सर जिला न केवल शीर्ष तीन जिलों में शामिल रहा, बल्कि जिला कार्यालय ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्टता का परिचय दिया है।

इसके अतिरिक्त अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय डुमरांव को तृतीय तथा बक्सर अनुमंडलीय कार्यालय को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। यह प्रदर्शन बक्सर के जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व, निरंतर निगरानी एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली का परिणाम है। वही बक्सर जिला लोक शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से शिकायतों के 100% गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हेतु कृत संकल्पित है।

