RELIGION

माघी पूर्णिमा पर अमृत स्नान के लिए गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

माघ माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने बक्सर के रामरेखा घाट पर उत्तरायणी गंगा में डुबकी लगा किया अमृत स्नान। बुधवार को अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला गंगा तट पर पहुंचने लगा था जो पौ फटते ही गंगा डुबकी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने नगर के रामरेखा घाट के अलावा नाथ बाबा घाट, सुमेश्वर स्थान घाट, बंगला घाट, सती घाट, गोला घाट पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद विधि विधान से मां गंगा का पूजन अर्चन कर दान किये।

 

माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान से  आध्यात्मिक उन्नति, पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति होती हो : पंडित धनजी तिवारी 

रामरेखा घाट के पंडा पंडित धनजी तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा अर्चना की जाती हैं। इस दिन को माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है और आज के इस विशेष दिन गंगा नदी में स्नान और दान पुण्य का कार्य शुभ फलदाई माने जाते हैं। मान्यता है कि ऐसे करने से साधक को मोक्ष प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन गंगा जमुना समेत अन्य पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है और कई गुना ज्यादा फलों की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से सड़क के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है मां पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करना अत्यंत शुभ माना गया इसलिए इस दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। जिससे कि आध्यात्मिक उन्नति, पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है, माघ पूर्णिमा के दिन अन्न, तिल, गुड़ और घी दान करना भी बेहद शुभ माना गया। इस दिन पितरों की आत्मा शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान भी किया जाता है।  साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन खिलाना चाहिए।

 

कॉस्मेटिक और श्रृंगार की दुकानों पर लगी रही भीड़

मेला में कास्मेटिक और श्रृंगार की दुकानों पर महिला श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। सिंदूर,  टिकुली,  बिंदी,  चूड़ी  के अलावा अन्य श्रृंगार की समान खरीदने के लिए महिलाओं की जगह जगह भीड़ लगी रही स्थायी दुकानों से ज्यादा ठेला या सड़क किनारे लगे दुकानों पर खरीदारी करती दिखी। वही कास्मेटिक के अलावा पूजा सामग्री और खिलौना के भी अनेकों दुकान लगा हुआ था।

बजते हीं सड़को पर हुई भीड़

मौनी अमावस्या मेले में सुबह 5 बजे के बाद सड़कों पर काफी भीड़ हो गया इस दौरान लोग रेंगते हुए नजर आए पुलिस चौकी से घाट तक पहुंचने में आधे घंटे से भी अधिक समय लग जा रहा था। वही घाट किनारे रामेश्वर नाथ मंदिर से घाट किनारे दोनों तरफ याचकों की भी भीड़ लगी रही। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

बुधवार को अहले ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का आस्था भारी दिखा। लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखा। घाटों के अलावा रामरेखा घाट से लेकर रेलवे स्टेशन तक श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। मॉडल थाना चौक पर ट्रैफिक प्रभारी संजय कुमार पूरी टीम के साथ मुस्तैद रहे। वही रामरेखा घाट रोड में बाइक तक जाने पर रोक लगाई गयी थी। थाना चौक से रामरेखा घाट तक श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़क पूरी तरह पटा रहा। वहीं रामरेखा घाट मुख्य गेट पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसको लेकर बालू और गिट्टी रखा गया था जिससे श्रद्धालुओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घाट किनारे जहां सबसे ज्यादा भीड़ थी। पुलिस बल की आवश्यकता थी एक भी पुलिस के जवान नहीं दिखे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button