गोलंबर पर नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया बुलडोजर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर परिषद शहर शहर को चकाचक बनाने में जुटा हुआ है इसी कड़ी में सोमवार को शहर के गोलंबर स्थित सड़क किनारे अवैध कब्जा कब्जा को भी हटाया गया। नप कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद के अधिकारी और कर्मी पुलिस बल के साथ गोलंबर पहुंचे। दल-बल के साथ अधिकारियों को देखते ही वहां के लोगों को माजरा समझते तनिक देर नहीं लगी। ज्ञात हो कि गोलंबर का इलाका जाम की समस्या से जूझ रहा है। वहां के कुछ दुकानदार सड़क के किनारे फुटपाथ और सरकारी जमीन पर झोपड़ी और कराकट का शेड लगाकर दुकान बना लिए थे। जिससे अक्सर राहगीरों को परेशानी होते रहती थी।








नगर परिषद के ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कई दफे अवैध कब्जा को खुद से हटा लेने को कहा गया था। उन्हें इसके लिए नोटिस भी दिया गया था। बावजूद प्रशासन के निर्देश की अवहेलना करते हुए वे सरकारी जमीन और सड़क के फुटपाथ पर जमे हुए थे। इस वजह से सख्ती बरतते हुए जेसीबी से दुकानों को हटाया गया। उन्होंने गोलंबर पर अवैध कब्जा जमाने वालों को हटाते हुए सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि गोलंबर स्थित सड़क के फुटपाथ और सरकारी जमीन पर दोबारा अवैध कब्जा करने वालों पर सख्ती से हटाने के साथ ही उन पर न्याय संगत कठोर कार्रवाई की जाएगी।



अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य, नगर परिषद के प्रधान सहायक यशवंत सिंह, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, मुख्य सफाई निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, नरसिंह चौबे, मो वाहिद, सन्नी सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
वीडियो देखें :

