जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी की 81 वीं जयंती बुधवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर डॉ मनोज पांडे के अध्यक्षता में मनाई गई। जयंती मनाने के पूर्व केक काटा गया एवं बच्चों के बीच कलम, पेंसिल, कॉपी वितरण किया गया। डॉ मनोज कुमार पांडे कें नेतृत्व में शिवपुरी मोहल्ला में दलित परिवारों के बीच मिष्ठान एवं फल का वितरण किया गया।









डॉ पांडे उपस्थित परिवारों के बीच संबोधन करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की सोच भारत मे दूरसंचार क्रांति संचार के जनक एवं पंचायती राज व्यवस्था स्थापना कर कानून के रूप में स्थापित किया जो आज हम सब संचार क्रांति एवं पंचायती राज पर गर्व करते हैं। डॉ पाण्डेय ने कहा कि दूरसंचार क्रांति की देन है हर हाथ में मोबाइल हर जगह कंप्यूटर घर बैठे देश और विदेशों में वार्तालाप पैसे का लेनदेन सहित अनेकों अनेक योजना का लाभ देशवासी ले रहे हैं राजीव जी भारत की विकास के लिए कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखे सतत प्रयत्नशील रहे, संचार एवं पंचायती दिवस के रूप में 81 वा जन्मदिवस मनाया गया एवं सभी ने एक स्वर में उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद ओझा राजीव के विचारों पर प्रकाश डाला कहां की उनके बताए रास्ते पर चलकर हम सभी देश को सशक्त एवं मजबूत बनाएंगे।





कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ शशि भूषण पांडे, कामेश्वर पांडेय, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, विनय कुमार सिंह, भोला ओझा, भृगु नाथ तिवारी, संजय कुमार दुबे, और पप्पू दुबे, अभय मिश्रा, निर्मला देवी, कुमकुम देवी, सुनील कुमार, अजय कुमार यादव, इं राम प्रसन्न द्विवेदी, बब्बन तुरहा, नागा ठाकुर, हरेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार, रोहित तिवारी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार पांडेय ने किया।

