भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले डॉ राजेश मिश्रा, सनातन बोर्ड की स्थापना का किया मांग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला मुख्यालय में आयोजित एनडीए की सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा ने मुलाकात कर सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग उठाई। प्रदेश अध्यक्ष से हुए बातचीत में कई अन्य मुद्दों पर भी दोनों नेता आपस में बात कर बक्सर के विकास पर चर्चा किये।








बुधवार को डॉक्टर मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि सनातन बोर्ड की स्थापना के मांग को लेकर वह आगामी 31 जनवरी से 02 फरवरी तक देवभूमि बक्सर से संगम राज प्रयाग तक पदयात्रा पर निकाल रहे है। तीर्थराज में महाकुंभ स्नान के बाद वहां विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वर, आचार्यों तथा अन्य साधु संतों से मुलाकात करेंगे और सनातन बोर्ड की स्थापना को लेकर संत समाज को भी मुख्यधारा में आने का आग्रह करेंगे। विदित हो कि डॉक्टर मिश्रा बक्सर में चिकित्सीय कार्यों को लेकर अक्सर तत्पर देखे जाते है, इसके पहले भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा के समय बक्सर से श्रीराम चरणपादुका रथ को लेकर अयोध्या भी जा चुके है।

