कवलदह पार्क स्थित शहीद स्मारक में जिले के वीर सपूतों का नाम हुआ अंकित
आईईएसएम बक्सर ने अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के प्रति जताया विशेष आभार


न्यूज़ विज़न। बक्सर
नए साल के प्रथम रविवार का दिन बक्सर जिले के सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक रहा। वर्षों से चली आ रही मांग आखिरकार साकार हुई, जब बक्सर शहीद स्मारक परिसर में देश की रक्षा करते हुए विभिन्न युद्धों में शहीद हुए जिले के वीर योद्धाओं के नाम शिलापट्ट पर अंकित किए गए।
यह सराहनीय पहल बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट (IESM) द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग का परिणाम है। संगठन द्वारा लगातार प्रयास और पत्राचार के बाद यह सपना आज हकीकत में बदल सका। शिलापट्ट लगने के पश्चात पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आम नागरिकों में भावुकता और गर्व का माहौल देखने को मिला। इस कार्य के लिए आईईएसएम बक्सर ने अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। बताया गया कि एसडीओ अविनाश कुमार ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की और वन विभाग के डीएफओ प्रदुमन कुमार से पत्राचार कर आवश्यक स्वीकृति प्राप्त की, जिसके बाद यह कार्य संभव हो सका।
इस पूरे अभियान को सफल बनाने में आईईएसएम बक्सर के चेयरमैन डॉ. मेजर पी. के. पाण्डेय, जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे, पेट्टी ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह, सहित संगठन की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शहीदों के नामों से सुसज्जित शिलापट्ट लगने से बक्सर शहीद स्मारक की सुंदरता में चार चाँद लग गए हैं। यह स्थल अब केवल श्रद्धा का केंद्र ही नहीं, बल्कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी अपनी पहचान बना चुका है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग भ्रमण और गंगा नदी में नौकायान के लिए पहुंचते हैं। खास बात यह है कि हर सुबह स्थानीय नागरिकों द्वारा यहां राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी किया जाता है।
वन विभाग के अंतर्गत कवलदह पार्क की प्रबंधक अन्नू कुमारी ने कहा कि बक्सर जिले के वीर सपूतों के नाम दर्ज होना जिलेवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इससे यहां आने वाले पर्यटकों और युवाओं को यह जानकारी मिलेगी कि बक्सर जिले ने देश की रक्षा में कितने वीर सपूतों का बलिदान दिया है। यह शिलापट्ट आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और त्याग की प्रेरणा देता रहेगा। इस पहल की जिलेभर में सराहना हो रही है और आम नागरिकों ने इसे शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया है।
वीडियो देखें :





