26 सितंबर को आयेंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, आगमन को लेकर जिलाध्यक्ष ने किया बैठक




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का आगमन 26 सितंबर को बक्सर में हो रहा है। जिसको लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जबकि संचालन जिला के वरिष्ठ नेता महिमा शंकर उपाध्याय ने किया।
बैठक के दौरान सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी जिला के बॉर्डर से लेकर नगर भवन तक करीब 18 जगह पर तोरण द्वार लगाकर स्वागत करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि सभी स्वागत स्थलों पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं आम जन की उपस्थिति रहेगी। डॉ पांडे ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इसमें हर गांव से भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा एवं बक्सर के इतिहास में एक नया अध्याय उस दिन से शुरूआत किया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला के पदाधिकारी को इस जवाब देही में मुस्तादी के साथ खड़ा होने का समय अब आ गया है। राहुल गांधी के सपने को साकार करने के लिए परिवर्तन संकल्प रैली के माध्यम से बक्सर में एक नया इतिहास की शुरुआत होगी।








इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ सत्येंद्र ओझा, रोहित उपाध्याय, अभय मिश्रा, अजय ओझा, विमलेश पाठक, अजय राय, समीम हाशमी, कंचन दुबे, मासूम अली, ईशान त्रिवेदी, प्रकाश शर्मा, गोरखनाथ सिंह, मुरलीधर निर्गुण एवं शिवानंद तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

