तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार सगे भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर




न्यूज विजन । बक्सर
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में पुरवा गांव के समीप सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के
में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना सोमवार की देर शाम ब्रह्मपुर थाना के देवकुली गांव के राजेंद्र ओझा के पुत्र कन्हैया ओझा (20) और श्रवण कुमार सोमवार की शाम बाइक से गांव जा रहे थे। पुरवा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के मदद से जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कन्हैया ओझा की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोट लगी है। जख्मी युवक का इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।









