आर.के. ज्वेलर्स में फुल-टाइम सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, युवाओं के लिए सुनहरा मौका
सोशल मीडिया संभालने वाले योग्य युवक-युवतियों की तलाश, इंस्टाग्राम-फेसबुक-यूट्यूब पर अकाउंट मैनेजमेंट का मिलेगा अवसर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर के पुराना चौक स्थित आर.के. ज्वेलर्स ने सोशल मीडिया हैंडलिंग के लिए फुल-टाइम युवक-युवतियों की वैकेंसी निकाली है। संस्थान की ओर से बताया गया कि उम्मीदवार को इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप पर दुकान के आधिकारिक अकाउंट को संभालना होगा।
क्या करना होगा काम?
संस्थान द्वारा दिए गए रील और फोटो को सभी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना , पोस्ट की रीच, व्यूज और इंगेजमेंट चेक करना, दिन या हफ्ते की आसान रिपोर्ट तैयार करना, मीटिंग में बताना कि कौन-सा कंटेंट अच्छा चल रहा है। सोशल मीडिया और मोबाइल फोन चलाने में दक्षता अनिवार्य, समय पर उपस्थित होना, ईमानदारी, मेहनत और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल जरूरी।
जॉब डिटेल्स
* टाइमिंग: सुबह 11:00 बजे से रात 8:30 बजे तक (फुल टाइम)
* योग्यता: सोशल मीडिया हैंडलिंग का बुनियादी अनुभव
* सैलरी: ₹7,000 प्रतिमाह
* स्थान: आर.के. ज्वेलर्स, पुराना चौक, बक्सर
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम + उम्र + अनुभव व्हाट्सएप पर भेजें। व्हाट्सएप नंबर: 8789835290
नोट: कॉल न करें, केवल मैसेज भेजें।





