मणिपुर हिंसा रोकने में नाकाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनएसयूआई ने किया पुतला दहन




न्यूज विजन । बक्सर
शनिवार को एनएसयूआई द्वारा मणिपुर में हो रहे हिंसा और भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन शहर के अम्बेडकर चौक पर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें छात्र नेता ईशान त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरे देश मे दंगा की राजनीति को फैला रही है और मणिपुर में हो रहे हिंसा को रोकने में असफल हैं। वहीं हमारे नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व विपक्ष के मुख्य चेहरा राहुल गाँधी जब स्थानीय लोगों से मिलने गए तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई जो कि सर्वथा अमानवीय हैं।
पुतला दहन के दौरान डी के कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि सब्जियों, दालों और तेल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। गरीब और जरूरतमंद जनता को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं का रसोई बजट भी गड़बड़ा गया है। महिलाओं को घर परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही लक्की ओझा ने कहा की भाजपा सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था। वर्तमान में अच्छे दिन केवल बड़े पूंजीपतियों के लिए आए हैं। गरीब जनता महंगाई के बोझ में दबे जा रही है। पुतला दहन के दौरान अरविंद पांडेय, राहुल चौबे, श्रीधर तिवारी, सौरभ मिश्रा, आलोक कुमार, राहुल उपाध्याय, अक्षय कुमार, अभिषेक कुमार, हैप्पी कुमार, टन टन कुमार, अभिषेक कुमार समेत अन्य युवा शामिल रहे।

