

न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार की शाम जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के दसियांव गांव से केसठ बाजार खरीदारी करने आए एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। घायल युवक की पहचान दसियांव गांव निवासी भृगुनाथ दूबे के पुत्र प्रिंसी दुबे उर्फ मंगल दुबे (24) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक शाम के समय बाजार में मौजूद था, तभी बदमाशों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली उसके सीने में लगी है। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके में छानबीन शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आरा के निजी अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। न तो पुलिस और न ही परिजनों की ओर से कोई ठोस बयान सामने आया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव और केसठ बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है।





