ओलंपियन महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में वाम दलों ने निकला प्रतिवाद मार्च




न्यूज विजन । बक्सर
ओलंपियन महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में भाकपा-माले, आइसा, इनौस व ऐपवा के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च सिंडिकेट से शुरू होकर बाईपास होते हुए ज्योति प्रकाश चौक पर पहुँचा जहाँ इसे सभा में तब्दील कर दिया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव कॉ नवीन ने कहा कि महीने भर से ज्यादा समय से यौन उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन कर रही महिला पहलवानों के आंदोलन को कुचलने के लिए मोदी सरकार ने पूरी निर्लज्जता के साथ हर तरह के हथकंडे अपनाये हैं। पहलवानों को जहाँ सड़क पर घसीटा गया उनके साथ गाली-गलौज, बदतमीजी और धक्का मुक्की की गयी। उनके समर्थन में बैठे पुरुष पहलवान का सर फोड़ दिया गया। धरना दे रहीं पहलवानों का अपराध यही है कि उन्होंने उनके यौन उत्पीड़क कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना रखने का फैसला किया।
जिला प्रभारी व माले नेता नीरज कुमार ने कहा कि रेसलिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में अब बस तीन महीने ही बचे हैं। लेकिन ट्रेनिंग में होने के बजाय पहलवान मोदी सरकार से लड़ रहीं हैं। मोदी सरकार पूरी तरह से बलात्कारियों एवं भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी है चाहे उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हो या अब भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह। भाकपा माले एवं देश की जनता अपनी महिला पहलवानों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने तक सड़को को अपने बुलंद नारो से आबाद रखेगी। मार्च में माले के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश, इटाढ़ी प्रखण्ड प्रभारी जग नारायण शर्मा, राजपुर प्रखण्ड के प्रभारी वीरेन्द्र यादव, राजदेव सिंह, इनौस नेता गनेश सिंह, अंकित सिद्धार्थ, जितेन्द्र राम, राहुल, अजित सिंह, संजीव सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

