पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप मिला युवक का शव, नहीं हुआ पहचान




न्यूज विजन | बक्सर
टाउन थाना क्षेत्र में पांडेयपट्टी के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिला। स्थानीय लाेगाें की सूचना पर टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान काे लेकर पुलिस प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप एक युवक का शव पाया गया। स्थानीय लाेगाें ने शव की सूचना पुलिस काे दिया। शव की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मृतक के पाॅकेट से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मृतक का फाेटाे आसपास के थाना में भेजा गया है। मृतक के पहचान काे लेकर प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लाेगाें की मानें ताे युवक काे साेमवार की शाम में ही युवक काे गिरा हुआ देखा गया था। लाेगाें ने युवक काे नशे में हाेने का समझ वहीं पर छाेड़ दिया। हालांकि जानकाराें का कहना है कि इस तरह के मामले में भी लाेगाें काे तत्काल पुलिस काे सूचना देना चाहिए। मंगलवार की सुबह में भी युवक काे उसी जगह पर जमीन पर पड़ा देख लाेगाें काे अशंका हुई। लाेग नजदीक जाकर देखे ताे युवक मृत पड़ा हुआ था। स्थानीय लाेगाें ने तत्काल टाउन थाना काे सूचित किया। पुलिस ने पाेस्टमार्टम के बाद शव काे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।
*नशे का ओवरडाेज हाे सकता है माैत का कारण*
शहर में नशे का काराेबार काफी फल-फुल रहा है। शहर के विभिन्न जगहाें से पुलिस ने लगातार कई तस्कराें काे हिराेइन जैसे मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बावजूद नशे का काराेबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लाेगाें का मानना है कि युवक ने नशे का ओवरडाेज ले लिया हाेगा जिससे उसकी माैत हाे गई। हालांकि पुलिस ने कहा कि पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट मिलने के बाद ही माैत के कारणाें का खुलासा हाे सकता है।









