OTHERS

के के मंडल महिला महाविद्यालय में नूतन छात्रा अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा महाविद्यालय परिसर 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के नया बाजार स्थित डॉक्टर के के मंडल महिला महाविद्यालय में शनिवार को नूतन छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सदर के पूर्व विधायक सह महाविद्यालय के संस्थापक सह सचिव प्रोफेसर हृदय नारायण तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्रेश्वर नारायण सिंह उपस्थित रहे। समारोह का विधिवत संचालन प्रोफेसर रामाधार सिंह एवं बीए की छात्रा रिया राय ने किया।

 

नूतन अभिनंदन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ह्रदय नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ चंद्रेश्वर नारायण सिंह और प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सीनियर वर्ग की छात्रा नंदनी कुमारी,  पुतुल कुमारी, काजल कुमारी, साक्षी सिंह, रीमा सिंह, पिंकी कुमारी, साक्षी वर्मा, रूबी कुमारी एवं अंकिता आजाद द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। वही स्वागत भाषण साक्षी सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान सीनियर बैच के छात्राओं ने इंटर व बीए तथा बीएससी नए नामंकित छात्राओं को फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया, तथा जूनियर बैच की छात्राओं ने सीनियर वर्ग की छात्राओं को अभिनंदन किया। जिसके पश्चात भावना द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। आराधना, मुस्कान एवं शकुंतला द्वारा कजरी लोक संगीत प्रस्तुत किया गया। वही सामूहिक नृत्य साक्षी सिंह, साक्षी वर्मा,  रीमा कुमारी, पिंकी कुमारी, रूबी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, अंकिता आजाद काजल कुमारी, सलोनी कुमारी एवं पुतुल कुमारी ने प्रस्तुत किया। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कॉलेज की प्रोफ़ेसर काजल के निर्देशन में आयोजित हुआ।

 

छात्राएं अनुशासित होकर पठन-पाठन का माहौल बनाएं एवं जिला ही नहीं विश्वविद्यालय स्तर पर बिहार में अपना परीक्षा फल प्राप्त करें : प्रो. ह्रदय  

छात्र नूतन अभिनन्दन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रोफेसर हृदय नारायण सिंह ने समारोह में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्राओं को विशेष रूप से आग्रह किया कि महाविद्यालय के पठन-पाठन का वातावरण बनाते हुए सरकार एवं विश्वविद्यालय के मानक 75% उपस्थिति सुनिश्चित करें। ताकि उनके भविष्य के साथ कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो सके। अभिभावकों से आग्रह किया कि बेटियों को महाविद्यालय की बस एवं अपनी सुविधा के अनुसार महाविद्यालय भेजने का कष्ट करें। उन्होंने यह भी कहा कि छात्राएं अनुशासित होकर पठन-पाठन का माहौल बनाएं एवं जिला ही नहीं विश्वविद्यालय स्तर पर बिहार में अपना परीक्षा फल प्राप्त करें। नूतन अभिनंदन समारोह में प्रोफेसर परमहंस सिंह, प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मनोरमा,  सोमेश्वर, गुरुदयाल सिंह, रामनाथ सिंह, पंकज कुमार, इंद्रमणि लाल आदि उपस्थित रहे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button