26 फ़रवरी को शहीद भवन आरा में शहाबाद के कांग्रेस नेताओं की होगी महत्वपूर्ण बैठक : डॉ शशि भूषण पांडे
स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136 जयंती पर भोजपुर में शिव पूजन राय एवं जगजीवन राम के मूर्ति होगा अनावरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया की 26 फ़रवरी को भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय शहीद भवन में सहजानंद सरस्वती जी की 136 जयंती एवं शहीद भवन की जमीन को दान करने वाले पूर्व विधायक शिव पूजन राय एवं भारत के उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के मूर्ति अनावरण एवं भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रांगण में बक्सर कैमूर रोहतास एवं भोजपुर जिला के कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि, अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य, जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद की बैठक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी कृष्ण अल्लावरु के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन किया गया है।








कांग्रेस पर्यवेक्षक डॉ शशि भूषण पांडे ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को आरा जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय शहीद भवन में गरीबों और मजदूरों के नेता समाज सुधारक सहजानंद सरस्वती जी की जयंती मनाई जाएगी एवं साथ ही जगजीवन राम, पूर्व विधायक शिवपूजन राय की मूर्ति का अनावरण बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती की कर्मस्थली शाहाबाद के विचारों को मानने वाले लोग 26 फरवरी को एकत्रित होंगे और उनके बिहार के नवनिर्माण में अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि 26 तारीख को बक्सर जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, एआईसीसी मेंबर, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी शहीद भवन आरा की बैठक में भाग लेंगे। राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने मूर्ति अनावरण में पूरे बक्सर जिला के जनता से आह्वान किया कि आरा में पहुंचकर सम्मानित नेताओं का मूर्ति अनावरण में शामिल हो एवं पार्टी संगठन में भाग लेकर पार्टी को सशक्त मजबूत बनाने में अहम भूमिका निर्वहन करें।



प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि पहली बार चार जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक किया जा रहा है जो आने वाले दिनों में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी। बैठक में वार्ड पार्षद कांग्रेस नेता संतोष उपाध्याय, निर्मला देवी, संजय कुमार दुबे, त्रियोगी नारायण मिश्र उपस्थित रहे।
वीडियो देखें :

