शहर के शील अस्पताल में शराब की पार्टी करते दो गिरफ्तार, डॉक्टर हुए फरार
डॉक्टर सुनील कुमार के चैंबर से बरामद हुयी भारी मात्रा में शराब की बोतलें




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ शराब के नशे में रेप का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ की बक्सर जैसे शहर में एक मामला प्रकाश में आया है जो अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़ा कर रहा है। नगर के चरित्रवन स्थित शील अस्पताल में शनिवार की देर रात नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब की पार्टी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी की सुचना मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और पार्टी में शामिल अन्य लोग नील अस्पताल के रास्ते निकल गए। वहीं इस मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।








इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष को सुचना प्राप्त हुआ की शहर के चरित्रवन श्मशान मोड़ के समीप शील अस्पताल में शराब की पार्टी चल रही है। तभी नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानो के साथ देर रात लगभग साढ़े दस बजे अस्पताल पहुंच शील अस्पताल में छापेमारी आरम्भ की गयी। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लिट्टी, मटन व चावल के शराब की पार्टी चल रही थी जहां से डॉ सुनील के बहनोंई 55 वर्षीय मनोज कुमार पिता स्व अजय कुमार सिंह और आईसीयू स्टाफ उपेंद्र कुमार पिता कन्हैया सिंह को मौके से हिरासत में लिया गया। साथ ही अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार के चैंबर से 6 पीस 750 एमएल रॉयल स्टेज की बोतलें बरामद हुयी एवं 7 खाली बोतल बरामद हुआ इसके साथ ही 8 पीएम टेट्रा पैक 4 पीस बरामद हुआ। घटना के बाद शहर के अस्पतालों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। वही मामले में नगर थाना में मनोज कुमार, उपेंद्र कुमार व अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाई आरम्भ कर दी गयी है। बता दें की डॉ सुनील कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है पूर्व में भी शहर के एक बड़े लूट मामले में इनकी फोर व्हीलर वाहन का प्रयोग किया गया था। तब भी वे काफी चर्चा में आये थे .




नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया की देर रात सूचना मिलने के बाद चरित्रवन स्थित शील अस्पताल में छापेमारी की गयी जहा से दो लोगों को शराब की पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है वही डॉ के चैंबर से भी शराब बरामद हुआ है। मामले में डॉ सुनील समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

