16 दिसंबर को गङहियाँ में मनायी जाएगी कांग्रेस किसान नेता बबन ओझा की 14वीं पुण्यतिथि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
16 दिसंबर को पुण्यतिथि के मौके पर याद किए जाएंगे कांग्रेस किसान नेता स्वर्गीय बबन ओझा। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा एवं छात्र नेता राजेश कुमार शर्मा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस दौरान बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस पार्टी के किसान नेता स्वर्गीय बबन ओझा की 14वी पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास सिकरौल थाना के गङहियाँ गांव में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।











इस दौरान 16 दिसंबर को 12:30 श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी आयोजित किया जाएगा। जिसका विषय भारत में किसानों की समस्या एवं उनके निदान रखा गया है। इससे पूर्व दिनांक 15 दिसंबर 2023 को अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। बताते चले कि उक्त कार्यक्रम में बिहार भर से सभी गणमान्य राजनीतिक दल सामाजिक कार्यकर्ता प्रबुद्ध साहित्यकार रंगकर्मी एवं महागठबंधन के छात्र नौजवान एवं वरिष्टों की उपस्थिति रहेगी।

