15 फ़रवरी से आरम्भ होनेवाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे 30351 परीक्षार्थी, बिलम्ब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं दी जाएगी अनुमति
बक्सर में 15 और डुमराव में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए है, जूता मोजा पहनकर आना वर्जित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
15 फ़रवरी को आरम्भ होनेवाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा केन्द्रो पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार ने बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है। जिला अंतर्गत कुल 15 परीक्षा केन्द्र बक्सर अनुमंडल अंतर्गत एवं 13 परीक्षा केन्द्र डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत बनाया गया है। जिसमें कुल 30351 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।










सुचना जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 से 23 फरवरी तक दो पालियों में (प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 02:00 बजे से अपराहन 05:15 बजे तक) संचालित होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाहन 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाहन 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराहन 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराहन 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इसके बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
जिन परीक्षार्थियों के द्वारा अपने निर्धारित समय से नहीं आने के कारण परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। वैसे परीक्षार्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा अप्रैल माह में पूरक परीक्षा संचालित की जायेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित रहेगा, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर सघन तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर महिला केन्द्राधीक्षक एवं महिला वीक्षक होगी। साथ ही सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जायेगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल कोड के सभी परीक्षार्थी रोल नम्बरवार आरोही क्रम में परीक्षा में बैठ सकें। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच, व्हाईटनर एवं इरेज़र आदि नहीं ले जाने का सख्त निर्देश दिया गया।
जिस कमरे में निरीक्षण के क्रम में यदि सामूहिक कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पाये जायेंगे तो उस कमरे के वीक्षक ही कदाचार करने के जिम्मेदार होंगे और उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी। बक्सर अनुमंडल में 03 जोन एवं डुमराँव अनुमंडल में 02 जोन बनाया गया है। अपने आवंटित जोन में निरंतर मोबाइल (भ्रमणशील) रहेंगे। जोनल दण्डाधिकारी के केन्द्रों के भ्रमण के लिए भौगोलिक क्षेत्र तथा दूरी के अनुसार न्यूनतम भ्रमण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो आवंटित निर्धारित केन्द्र पर भ्रमणशील रहेंगे।
परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में श्री शंशाक सिंह, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर एवं सुश्री शशि सिंह, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर रहेंगी।
सभी परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो साथ ही परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो, इसे प्रभारी यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे।
अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार अपनाने वालों के विरूद्ध बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत अभियोजन की कार्रवाई करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा केन्द्र के परिक्षेत्र में परीक्षार्थी के अभिभावक प्रवेश नहीं करेंगे साथ ही मीडिया कर्मियों पर भी लागू रहेगा। अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे।
उक्त सभी परीक्षा तिथि को बक्सर अनुमण्डल अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव सम्पूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। परीक्षा अवधि में लगातार क्षेत्र में बने रहेंगे तथा सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हों।
उक्त सभी परीक्षा तिथि को विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर रहेंगे।

