नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा व आशा फैसिलेटर का धरना तेरहवें दिन भी रहा जारी




न्यूज विजन। बक्सर
आशा एवं आशा फैसिलिटेटर का नौ सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल सोमवार को तेरहवे दिन भी जारी रहा। जहां एक तरफ विभिन्न प्रखंडों में धरना प्रदर्शन जारी रहा वहीं दूसरी तरफ संघ के पदाधिकारियों के द्वारा दौरा कार्यक्रम चलाया गया।
सदर प्रखंड में मीरा देवी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया एवं अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए गए हैं। दूसरी तरफ रात्री में इटाढ़ी प्रखंड में कुछ आशा रुकी हुई थी वहां कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बिजली का लाइन कटवा दिया गया और यही नहीं पानी भी बंद कर दिया गया। तथा धमकी के साथ अन्य अल्फाजों का प्रयोग किया गया जो उचित नहीं। कहा जा सकता इतना ही नहीं सुबह जाते जाते आशाओं पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया है। जिसमें एक आशा बुरी तरह घायल हो गए इस कृत्य के लिए सिविल सर्जन से कार्रवाई की मांग आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के राज्य उपाध्यक्ष सहसंयोजक अरुण कुमार ओझा ने किया। तथा इनकी जांच हो वहां की आशाओं ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। संघ इसकी घोर निंदा करता है तथा चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग करता है। पूरे जिला में आशाओं की हड़ताल सफल है एवं अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे संगठन के द्वारा जिला पदाधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के यहां प्रदर्शन के निर्णय लिए जाने है। संयोजक ने आशाओं से संयम बरतने का सलाह दिया है। मौके पर उर्मिला देवी, प्रेम शीला देवी, मालती देवी, नितू देवी, पुष्पा देवी, सीमा देवी समेत सैकड़ों आशा शामिल रही।

