पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव में सावन उत्सव का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डुमरांव के पूर्वी गुमटी के समीप पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव, शाखा बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर में सावन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे बच्चियों व उनके माँ के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों ने जमकर एंजॉय किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की डायरेक्टर उर्मिला सिंह और नेहा सिंह ने किया वही संचालन कृति ने किया।








सावन उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान व नृत्य के साथ किया गया। जिसके बाद एक से बढाकर बच्चों द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया। वही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सावन का झूला रह जिसपर बच्चों ने जमकर झूला झूले। इसके साथ हो बच्चों की माँ के लिए भी गेम आयोजित किया गया था। जिसके बाद मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसमे दर्जनों युवतियों ने हिस्सा लिया और अपने हाथों पर मेहंदी रचाई। कार्यक्रम के अंत में गोलगप्पे, चाट और समोसे का लुफ्त बच्चे और अभिभावकों ने उठाया।



कार्यक्रम में डॉआर राघवन, रेशम केसरी, शिवानी तिवारी, स्नेहा दुबे, निकिता, कृति, आकांशा , अमन समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे। वही अभिभावकों में राधा कुमारी, आरती देवी, मीरा देवी, रुबाना बेगम, मुन्नी देवी, नंदनी कुमारी, आँचल शर्मा, शिल्पी कुमारी, लाली देवी, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी समेत अनेको अभिभावक उपस्थित रही।

