डीएम अंशुल अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मियों का किया वेतन स्थगित व स्पष्टीकरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने पूर्वाह्न 10:15 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व शाखा, आईसीडीएस कार्यालय, बाल संरक्षण कार्यालय, आपूर्ति शाखा एवं आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया।








निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अमर कांत अमर, प्रोजेक्ट इंजिनियर आपूर्ति शाखा, धीरेन्द्र शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, किशलय, आकडा विश्लेषक बाल संरक्षण इकाई, विनोद सिंह आउटरीच वर्कर, राकेश कुमार पाल एवं अमृता सिंह आईसीडीएस कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कर्मियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित सभी पंजियों यथा उपस्थिति पंजी, आगत निर्गत पंजी, गार्ड संचिका आदि का स्वयं से निरीक्षण किया गया। आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के क्रम में लंबित आवेदनों की जांच की गई निर्देश दिया गया कि लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्यालय के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। डीएम ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कार्यालय में ससमय उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।




