एसपी ने मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया चोरी और गुम हुए मोबाइल




न्यूज विजन | बक्सर
चोरी या गुम हुए मोबाइल ढुंढ़ने का कार्य जिला पुलिस बखुबी कर रही है। पुलिस ने 12वें चरण में 41 लोगों को उनका गुम या चोरी गए मोबाइल को बरामद कर लौटाया। गुम या चोरी हुए मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने बक्सर पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस के प्रति आभार जताया।
जिले में चोरी या गुम हुए मोबाइल खोजने का कार्य पुलिस कर रही है। पुलिस ने पिछले दिनों विभिन्न स्थानों से 41 मोबाइल बरामद किया। सोमवार को एसपी कार्यालय में मोबाइल वितरण कार्य किया गया। एसपी मनीष कुमार ने गुम हुए मोबाइल का सत्यापन करा उसके मालिकों को लौटा दिया। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने बक्सर पुलिस को धन्यवाद दिया। एसपी ने बताया कि 12वें चरण में 41 लोगों को उनके चोरी या गुम हुए मोबाइल को बरामद कर लौटाया गया। मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई।

