जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज ने नव प्रशिक्षुओं के रोजगार के लिए की नई पहल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को जी. डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं का फेलिसिटेशन कम प्लेसमेंट ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे आर चौधरी ने महाविद्यालय की संचालित प्रगतिशील उपलब्धियो पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की हमारे महाविद्यालय से नव प्रशिक्षुओं को विद्यालय में उन्हें क्यो रोजगार दिया जाए। साथ ही साथ इस अभियान में प्रशिक्षुओं के लिए यह भी बताने की कोशिश की गई कि इसमें भाग लेने के क्या और भी कारण है। प्रशिक्षुओं एवं कार्यक्रम में प्रतिभागी बने नियोक्ता के रूप में विद्यालय प्रतिनिधियों को अवगत कराया। नियोक्ता के रूप में बिहार पब्लिक स्कूल के नीलेश चंद्र, फाउंडेशन स्कूल एवं मानव भारती पटना के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।






नियोक्ताओं ने बी.एड प्रशिक्षुओं को अपने विद्यालय में सेवा का अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके साक्षात्कार की सम्भावित तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है। फाउंडेशन स्कूल के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने प्रशिक्षुओं के कौशल विकास पर बल देते हुए बताया कि कुशल प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी से सभी स्कूल प्रभावित हैं जो भी कुशल योग्य शिक्षक है उनके लिए रोजगार की कोई समस्या नहीं है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य अजय कुमार पाल, सुनील मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, दिलीप कुमार तथा बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आस्था कुमारी एवं करिश्मा कुमारी के द्वारा किया गया।





