दिव्यांग शिक्षिका से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, एफआईआर दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साेशल मीडिया के माध्यम से युवक के संपर्क में आई दिव्यांग शिक्षिका को शादी का झांसा देकर याैन शाेषण और पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए टाउन थाना में पीड़िता द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आराेपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही।








नगर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक दिव्यांग युवती एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। युवती वर्ष 2019 में राजस्थान के अजमेर जिला के डाेडियान गांव के रघुनाथ नार्नाेलिया के संपर्क में साेशल मीडिया के द्वारा आई थी। युवती के मुताबिक युवक अपने काे नेवी में नाैकरी करने की बात कह रखी थी। युवती ने पुलिस काे बताया कि आराेपित युवक उससे शादी का झांसा देकर वाराणसी और पटना के विभिन्न हाेटलाें में मिलता था। युवक शादी की बात लगातार टालता रहा और युवती से याैन संबंध बनाने के साथ ही उससे पैसे भी ऐंठता था। युवक ने काफी पैसा युवती से शादी के नाम पर ऐंठ चुका है। युवती ने युवक के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आराेपित युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




