हर्ष फायरिंग रोकने को लेकर नगर थाना में हुयी होटल और लॉज संचालको के साथ बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राज्य सरकार गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर हर्ष फायरिंग राेकने काे लेकर नगर थाना में नगर क्षेत्र के हाेटल और लाॅज संचालकाें के साथ बैठक की गयी। बैठक के दाैरान पुलिस ने सरकार के निर्देशाें से सभी हाेटल संचालकाें काे अवगत कराया। शादी-विवाद या अन्य कार्यक्रमाें काे लेकर बुकिंग कराने के दाैरान ही पक्षकार काे सरकार के निर्देश की जानकारी देनी हाेगी। इसके लिए पुलिस ने एक प्रारुप तैयार कर हाेटल और लाॅज संचालकाें काे दिया है।








बैठक काे संबाेधित करते हुए नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आए दिन शादी-विवाह या अन्य माैकाें पर हर्ष फायरिंग किया जाता है। हर्ष फायरिंग में कई बार अप्रिय घटना भी हाे जाती है। सरकार के द्वारा ऐसी घटनाओं काे राेकने के लिए हर्ष फायरिंग करने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ हाेटल और लाॅज संचालकाें काे भी इसकी जबाबदेही तय कर दी है। उन्हाेंने कहा कि अक्सर शादी-विवाह काे लेकर हाेटल और लाॅज की बुकिंग किया जा रहा है। ऐसे में हाेटल और लाॅज संचालकाें की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।




