स्वर्ण जयंती समारोह पर नगर में निकली श्री राणी सती दादी की भव्य शोभा यात्रा
तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन भव्य शोभा यात्रा, 14,15 को होगा वार्षिक पूजा के तहत महाआरती व छप्पन भोग का आयोजन




न्यूज विजन । बक्सर
श्री राणी सती दादी की स्वर्ण जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो गोयल धर्मशाला से प्रातः आठ बजे प्रारंभ होकर शहर भ्रमण करते हुए गोला बाजार स्थित मंदिर पर समापन हुआ।

शोभा यात्रा गोयल धर्मशाला से चलकर रामरेखाघाट, पीपी रोड, ठठेरी बाजार से मेन रोड होते हुए यमुना चौक के रास्ते मुनीम चौक से गोला घाट स्थित श्री राणी सती मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ किया गया। बता दें की स्वर्ण जयंती के मंगल उत्सव पर इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है, मंदिर एवं दादी जी की फूल माला से भव्य सजावट की गई थी। वहीं 14 एवं 15 तारीख को संध्या छह बजे महाआरती के साथ सती दादी को छप्पन भोग का प्रसाद भी लगेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के अध्यक्ष संजय सर्राफ, सचिव राजेश केजरीवाल, कोषाध्यक्ष सुमित मानसिंह्का, गिरधारी अग्रवाल, शिव जी खेमका, हनुमान अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजय केजरीवाल, रोहतास गोयल, राजेश गोयल, बिमल केजरीवाल, विनीत सर्राफ, नरेश पोद्दार, मधु मानसिंहका, सरिता गोयल, अनिता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष मौजूद थे।









