सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करनेवाला युवक गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते दिनों सोशल मीडिया पर जाति का नाम लेकर गाली-गलौज और अभद्र टिपण्णी करने वाले युवक को इटाढ़ी थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। इस तरह सोशल मीडिया पर किसी जाति या धर्म पर अभद्र टिपण्णी करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।








बिहार युवा गड़ेरियाा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. धनजी पाल ने दर्ज कराया था एफआईआर



एसपी मनीष कुमार ने बताया की इटाढ़ी के चंदन यादव के द्वारा पाल जाति के लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिपण्णी किया था। अभद्र टिपण्णी करने के बाद बिहार युवा गड़ेरियाा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. धनजी पाल ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। सोशल मीडिया पर अभद्र टिपण्णी के बाद आरोपित फरार चल रहा था। पुलिस की मानें तो आरोपित हैदराबाद में रह रहा था। पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में अपने मामा के घर छुपा हुआ था। गुप्त सूचना मिलने पर इटाढ़ी थाना पुलिस ने आरोपित को महादेवा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

