सुविधाओं की कमी के चलते जिले के युवाओं की प्रतिभा दम तोड़ रहीं है : वर्षा पांडेय
बक्सर बनाम रोहतास के बीच क्रिकेट महा मुकाबला का हुआ आयोजन, बक्सर ने ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को जिले के डाफाडिहरी गॉव में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट महा मुकाबला बक्सर बनाम रोहतास के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन डुमरांव पूर्व विधायक ददन पहलवान और सोशल एक्टिविस्ट लाइफ कोच वर्षा पांडेय ने फीता काटकर और बैट से बॉल हिट कर किया।











मौके पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोशल एक्टिविस्ट लाइफ कोच वर्षा पांडेय कहा की स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच बहुत शानदार है। इससे आस पास के युवाओं के खेल में बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी परन्तु सुविधाओं के कमी के चलते बक्सर के युवाओं की प्रतिभा ख़त्म हो रहीं है। खेल के मामले में अन्य ज़िलों से काफ़ी पिछड़ा हुआ है, किसी भी खेल के लिए जो स्पोर्ट्स अकेडमी होनी चाहिए वो बक्सर में नहीं है। जिले के कुछ खिलाड़ी खेल में बेहतर करते है तो वो अपने प्रतिभा के बल पर करते है उसमें बक्सर के जनप्रतिनिधि और सरकारी सहयोग नग्नय होता है। युवाओं के विकास के लिए प्रखण्ड और पंचायत स्तर पर खेल कूद के प्रोत्साहन के लिए व्यवस्था होनी चहिये जिससे सुदूर गाँव के भी युवा नेशनल और इंटरनेशनल खेल खेलने का सपना संजो सकें।
इस जिलास्तरीय टूर्नामेंट में बक्सर की टीम विजयी हुए जिसे मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम हजारों लोगों ने मैच का लुफ्त उठाया। मौके पर मुख्य रूप से बाबुगंज इंग्लिश पंचायत के मुखिया सतेन्द्र सिंह यादव, संजय यादव, प्रमेन्द्र यादव, दीपक आजाद, मनोज यादव, अध्यक्ष बिकास बिरु यादव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई।

