स्वर्गीय रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथी पर श्रद्धांजली सभा का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
रविवार को लोजपा रामविलास के जिला कार्यालय मे गरीबों के रहनुमा स्वर्गीय रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथी व श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने की। संचालन अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरूण पासवान ने किया।
श्रद्धांजली सभा में सर्वप्रथम नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं धुप दिखाकर, पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली कि शुरुआत कि गई। उक्त मोके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आदरणीय स्व.रामविलास पासवान जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित के साथ दीप व धूप जलाकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद कार्यकाल मे उपस्थित सभी सैकड़ो पदाधिकारीयो ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
श्रद्धांजली सभा संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की हमलोग के नेता गरीब, दलित,शोषित, पीड़ित, वंचित के रहनुमा पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय आदरणीय रामविलास पासवान के नही रहने से पुरे देश को क्षति हुई है। स्व.रामविलास पासवान की देन है की पुरे देश में 80 करोड गरीबो को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। देश मे मोबाइल क्रान्ति हुई।
इस पुण्यतिथी व श्रद्धांजली सभा पर उपस्थित प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, नसीम अंसारी, धनंजय पासवान, विवेक पाण्डेय, नौशाद आलम, राजीव रंजन पासवान, उरजेश राय, अर्जुन तिवारी, सुनिल बारी,ओम जी मिश्रा समेत सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे ।

