सीबीआई के निर्देश पर व्यवसायी के यहाँ इनकम टैक्स की छापेमारी, 46 लाख का फर्जीवाड़ा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के निर्देश पर वाणिज़्कर विभाग बक्सर अंचल के जीएसटी पदाधिकारीयो की टीम रंजीत कुमार, राज्य कर उपायुक्त के नेतृत्व मे शहर के कलेक्टेरियट रोड, चीनी मिल स्थित व्यवसायी (संवेदक) सज्जन सिंह, प्रोपराइटर सज्जन सिंह के यहा छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 46 लाख से अधिक के फर्जी इनपुट लेने एवं उसकी बिक्री के साक्ष्य मिले है।











ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, पटना को बहुत पहले से जानकारी मिल रही थी कि बक्सर के कुछ व्यवसायियों के द्वारा बडे पैमाने पर इनपुट टैक्स की फर्जीवाड़े की जा रही है। जांच की पुष्टि राज कर संयुक्त आयुक्त ने भी की। सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि बक्सर अंचल के कई व्यवसाय इनपुट के फर्जीवाड़े मे विभाग के रडार पर हैं। आगे भी पटना के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इस तरह की जांच का कार्य बराबर चलता रहेगा। वही इस छापेमारी के बाद कर चोरी करने वाले व्यवसायियों में काफी दहशत है।

