सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में यात्रा वृतांत 2023-24 पुस्तक का सचिव हनुमान अग्रवाल ने किया विमोचन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
देश भर में फैले हुए विद्या भारती संस्थान के सरस्वती शिशु – विद्या मंदिर के प्रत्येक विद्यालयों की स्थापना उद्भव और विकास का विस्तृत ब्यौरा विभाग स्तर पर संकलित व प्रकाशित किया जा रहा है। इसी तत्वाधान में भोजपुर विभाग का सबसे पुराना विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड, सिविल लाइंस बड़ा बाजार बक्सर में भोजपुर विभाग के विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विभाग अभिलेख ( यात्रा वृतांत ) 2023- 24 पुस्तक का विमोचन विभाग संयोजक सह बालिका खंड के सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल के द्वारा किया गया।








सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने इस पुस्तक को मील का पत्थर बताते हुए कहा की विद्या भारती विद्यालयों के इतिहास के क्रमिक विकास का लिखित संकलन एक गर्वपूर्ण अनुभव है। साथ ही उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना से जुड़े सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्य, अभिभावकों व समाजसेवियों को आगामी अप्रैल माह में सम्मानित करने की बात कही। विभाग प्रमुख श्री सिंह ने इस अभूतपूर्व पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की इसमें भोजपुर विभाग में चलने वाले सभी विद्यालयों की विकास यात्रा की विस्तृत विवरण दी गई जिसे समयानुसार आगे संशोधित व विस्तृत भी किया जाएगा तथा इसके लेखन और संयोजन में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस विद्यालय के प्रथम आचार्य रहे एवं तत्कालीन नया बाजार के प्रधानाचार्य सुरेश मिश्रा ने सिविल लाइन विद्या मंदिर को एक झोपड़ी से अपने शानदार अकादमिक प्रदर्शन के बूते जिले के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के रूप में परिवर्तित होने के अपने संस्मरणों को भावुक तरीके से रखा। संकुल प्रमुख वीरेन्द्र कुमार जो पूर्व में इस विद्यालय के प्रधानाचार्य रह चुके हैं, बिमल कुमार पांडेय, तत्कालीन प्रधानाचार्य , समिति की सह सचिव नीलम देवी, सदस्य राम बचन बौद्ध तथा राम रेखा घाट के प्रधानाचार्य जयनेंद्र श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। सभा में विद्यालय के छात्र – छात्रा तथा शिक्षक गण भी उपस्थित थे।




