RELIGION

सत्संग के बिना सदगुरु की प्राप्ति संभव नहीं -आचार्य भारत भूषण

न्यूज विजन। बक्सर
गुरु के बिना संसार सागर से पार नहीं पाया जा सकता। और सत्संग के बिना सद्गुरु की प्राप्ति और सद्गुरु के बिना भवाकार वृत्ति का भगवदाकार वृत्ति में परिवर्तन संभव नहीं है। उक्त बाते शहर के रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन प्रवचन करते हुए भागवत वक्ता आचार्य भारत भूषण जी महाराज ने कहा।
कथा के दौरान उन्होंने कहा की जगदंबा पार्वती ने भगवान शिव के साथ सत्संग किया। उस सत्संग के फलस्वरूप श्रीराम कथा कथामृत का प्राकट्य हुआ। देवर्षि नारद जी को भी निरंतर सत्संग करना पड़ता है। क्षण भर के लिए कामदेव से की गई वार्ता ने काम, क्रोध और अहंकार को उनके हृदय में उत्पन्न कर दिया। जब भगवान ने कृपापूर्वक उनके हृदय का शोधन किया तब उन्हें भगवान शिव की महिमा और उनके उपदेश का महत्व समझ में आया। शान्ति प्राप्त करने और प्रायश्चित करने के लिए भगवान श्रीमन्नारायण की आज्ञा से देवर्षि नारद जी ने शिव शतनाम स्तोत्र का पाठ किया और भगवान की कथा का लोकों में प्रचार किया। आचार्य ने कहा कि देवर्षि नारद जी जैसे सद्गुरु ने जगदंबा पार्वती जी को शिव मंत्र, ध्रुव जी को वासुदेव मंत्र और प्रह्लाद जी को नृसिंह मंत्र का उपदेश दिया और तीनों ही अपनी साधना में सिद्ध हुए तथा इष्टदेव की प्राप्ति की। इस अवसर पर मुख्य यजमान कमलेश्वर तिवारी ने पूजन अर्चन किया। स्वागत रामस्वरूप अग्रवाल और संचालन ब्रजकिशोर पांडेय ने किया। कथा में वैकुंठ नाथ शर्मा, अजय उपाध्याय, सियाराम मिश्र, मनोज उपाध्याय, मुन्ना पांडेय, विक्की बाबा, जगदीश जायसवाल, उपेन्द्र दूबे आदि प्रमुख लोगों ने सहभागिता किया। मौके पर मंदिर परिसर श्रोताओं से भरा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button