सड़क से सदन तक की लड़ाई के बाद नियोजित शिक्षकों के माथे से कला टीका का कलंक मिटा : जीवन कुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सड़क से सदन तक की लम्बी लड़ाई के बाद मंगलवार को केबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनानेवाली नियमावली लागु हो गयी। वही नियोजनवाद का दंश झेल रहे राज्य के सवा तीन लाख शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए मंगलवार का दिन ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। मै सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को मैं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं उक्त बाते गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद् सदस्य जीवन कुमार ने मंगलवार को जिले के धरौली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा।










जीवन कुमार ने कहा की मै चुनाव प्रचार के दौरान अपने सभी शिक्षक भाई बहनों को भरोसा दिलाया था कि मेरे कार्यकाल में नियोजनवाद का काला टीका का कलंक हमेशा के लिए मिट जाएगा। वही बक्सर जिला के नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं में सड़क से सदन तक संघर्ष करने वाले अपने लोकप्रिय नेता जीवन कुमार का आभार प्रकट किया।

