RELIGION
संत समागम के लिए परम् विद्वान शिवकथा प्रवक्ता पं• प्रदीप मिश्र को निमंत्रण




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत पिपराढ गांव में गंगा पुत्र लक्ष्मी नारायण स्वामी जी महाराज के सानिध्य में 29 जून से चातुर्मास व्रत आरंभ होने वाला है। जिसकी तैयारी चल रही है। इस संबंध में गंगापुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चातुर्मास प्रारंभ 29जून से होगा जबकि लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं संतो का समागम 3 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा। वही उन्होंने बताया कि संत समागम के लिए परम् विदुषी शिवकथा प्रवक्ता पं•प्रदीप मिश्र (सीहोर वाले) से बिहार के खगड़िया मे मिलनकर पिपराढ में आयोजित चातुर्मास श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ मे आने का न्योता दिए। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में देश के कई महान संतों को आमंत्रण दिया जा चुका है। वही चातुर्मास की तैयारी में सनातन धर्म प्रेमी और सभी क्षेत्रवासी लगे हुए है।

