RELIGION
संत निरंकारी मंडल द्वारा रामरेखा घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
संत निरंकारी मिशन के चौथे गुरु सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 70वें जन्मदिन पर “स्वच्छ जल स्वच्छ मन” प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत रविवार को संत निरंकारी मंडल ब्रांच बक्सर की मुखी आरती केसरी के दिशा निर्देश पर रामरेखा घाट पर करीब 150 निरंकारी सेवादल के भाई बहनो ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफाई अभियान चलाया।








इस मिशन के सेवादल के सदस्यों ने पहले भी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल की सफाई कर चुका है। इस आयोजन में सेवादल इंचार्ज राधेश्याम चौधरी, रीना, अजय वर्मा, सुजय सिंह, फूलकुमारी का भरपूर सहयोग रहा।




