शौर्य यात्रा के दौरान हिंदू धर्मावलंबियों से 22 जनवरी को अयोध्या चलने का आह्वाहन
विश्व हिन्दू परिषद् का शौर्य यात्रा दूसरे दिन भी जिला में भ्रमण कर भोजपुर के लिए हुआ रवाना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के दूसरे दिन स्थानिय गोलंबर हनुमान मंदिर से शौर्य यात्रा का शुरूआत किया गया। जो चुरमनपुर, पड़री, बलिहार, बड़कागांव, सोनबरसा, सिमरी, चक्की, नया भोजपुर, डुमरांव लांगटु महादेव मंदिर, कोरान सराय, नवानगर, केसठ, चौगाई तथा ब्रह्मपुर, में जाकर पूर्ण हुई। ब्रह्पुर में यात्रा भोजपुर जिले के बजरंग दल को सौंप दिया गया।
यात्रा की अध्यक्षता करते हुए में जिला विश्व हिंदू परिषद के जिलाअध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में रामलाल का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवरी 23 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपस्थिति में संत महात्माओं द्वारा पाटोत्सव किया जाएगा। जिसमें हम सभी को वहां उपस्थित होना चाहिए। मैं सभी हिंदू धर्मावलंबियों का आह्वान करता हूं कि आप लोग उस पुण्य घड़ी में उपस्थित हो तथा रामलाल के पाठ उत्सव के साक्षी बने। हम लोग उस घड़ी में उपस्थित होंगे तो हम लोगों के वंशज अगले पीढ़ी के लोग कहेंगे कि हमारे पूर्वज इनके पटोत्सव में उपस्थित थे. जिनका हम लोग दर्शन करने आए हैं। भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए हम सभी लोगों ने₹10-10 रुपए का सहयोग किया है वह आज अयोध्या में दिख रहा है। इसको देखने के लिए हम सभी लोगों को अवश्य अयोध्या जाना चाहिए ।








यात्रा में विहिप के नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह, अविनाश, जगदीश चंद्र पांडे, विवेकानंद तिवारी, सुशील सिंह, मुन्ना राय, अखिलेश सिंह, रामकृपाल राय, नागा सिंह, प्रिंस तिवारी, ब्रम्हपुर के प्रखंड अध्यक्ष रासबिहारी सिंह, शिवजी पांडे, बासुकीनाथ पांडे, सुमन चौबे इत्यादि लोग शामिल रहे।

