शादी का झांसा देकर नबालिक के साथ तीन वर्षो रक् शारीरिक शोषण, अब मारपीट कर भगाया




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के किशोरी के साथ पिछले तीन वर्षों से एक युवक द्वारा शादी का झांसा दे शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने थाना में दिए गये आवेदन में कहा है की शारीरिक शोषण करने के बाद अब मारपीट कर भगा दिया है। वही पीड़िता अब बालिग हो गई है।








थाने को दिए आवेदन में बताया गया है की आरोपी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला दिनेश यादव पहले से शादी शुदा था। पीड़िता उसके रिश्तेदारी की ही थी। जिस कारण उसके घर उसका आना जाना लगा रहता था। वर्ष 2020 में पीड़िता जब मात्र 16 वर्ष की थी तो वह उसे झांसा दे घर से बहला फुसलाकर राजस्थान के भिलवाड़ा जिला स्थित रैला गांव ले गया, जहां वह किसी निजी कंपनी में काम करता था। इस दौरान उसने पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा जब उसपर शादी का दबाव बनाया जाता था तो वह उसके बालिग होने तक रूकने को कहता। लेकिन इस साल के शुरूआत में जब पीड़िता को पता चला कि वह पहले से शादी शुदा है तथा वह उसे धोखा दे रहा है तब उसने फिर से शादी का दबाव बनाया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी गई। लेकिन अंत में वह मई महीने में मेरे साथ अपने गांव आया। इस दौरान उसका पूरा परिवार मेरे साथ दुर्व्यवहार करते रहा। वही 17 मई को वह मुझे शादी का झांसा देकर बक्सर कोर्ट ले गया तथा दबाव बनाकर किसी कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। पीड़िता ने बताया है कि वह उस कागजात को पढ़ भी नहीं सकी थी। इसके बाद वह मुझे फिर से लेकर राजस्थान चला गया तथा 10 जून को मुझे लेकर वापस आया और मुझे घर से भगा दिया। मैने काफी आरजू मिन्नत की लेकिन उस पर इसका कुछ भी असर नहीं पड़ा। इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद सिमरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

