OTHERS

शहर के दरिया शहीद बाबा, नाथ बाबा, रेलवे स्टेशन व सड़क किनारे जीवन बसर करने वालों के बीच 150 कम्बल का वितरण

रात 12 बजे सड़को पर घूम नन्हा बालक जैन आलम ने गरीबों का बना सहारा, साबित खिदमत फाउंडेशन के तत्वाधान में हुआ कम्बल वितरण

न्यूज़ विज़न। बक्सर
साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम ‘पहल’ के जरिए मंगलवार की देर रात बक्सर नगर के सड़को पर घूम घूम कर सड़क किनारे जीवन बसर करने वाले असहाय लोगों के बीच किए 150 कंबल वितरण किया गया।

 

संस्थान के अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम द्वारा बीती रात 12 बजे शहर का न्यूनतम तापमान लगभग 5,6 डिग्री हो गया था। इस दौरान इतने काम तापमान में सभी सदस्यों ने लगभग 150 कंबल बांटे। जिसमे 20 कंबल दरिया शाहिद बाबा मजार के समीप, 50 कंबल नाथ बाबा मंदिर के पास इसके अलावा शहर के चरित्रवन होते हुए नया बाजार से स्टेशन के बीच 50 कम्बल वितरण किया गया। वही 30 कंबल स्टेशन परिसर में बांटा गया। छोटी उम्र में समाज सेवा का जज्बा लिए जैन आलम पिता डॉक्टर दिलशाद आलम ने भी गरीबों को कंबल दिया। विदित हो की इस महीने लगभग 500 कंबल वितरित किए जा चुके हैं। अगले और अंतिम पड़ाव ब्रह्मपुर है। मौके पर इम्तियाज अंसारी, नसीम ठाकुर, नसीर हुसैन सहित सभी सदस्यों की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button