शराब की खेप के साथ गंगा ब्रिज पोस्ट से पकड़े गए देवर भाभी
नोएडा से लेकर जा रहे थे मुजफ्फरपुर, देर रात होंडा सिटी कार के साथ पकड़े गए




न्यूज विजन । बक्सर
उत्पाद विभाग द्वारा लगातार की जा रही करवाई के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे है। बुधवार को शराब की खेप को दिल्ली से मुजफ्फरपुर ले जा रहे मासूम के साथ देवर भाभी को पकड़ा गया है। जिनसे पुछताछ के बाद अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।
गंगा ब्रिज चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि बुधवार की रात गंगा ब्रिज पर जांच के दौरान दिल्ली नंबर होंडा सिटी कार को रोकने के लिए जैसे हाथ दिया गया। कार की स्पीड तेज कर दिया त्रपश्चत तैनात सिपाहियो द्वारा उसे रोक लिया गया। और जब कार को स्कैनर से स्कैन किया गया तो उसमे बोतले दिखाई दिया। पुछताछ के दौरान पता चला कि उतर प्रदेश के गोंडा जिला बजीरगंज थाना अंतर्गत बेलिया गांव के रहने वाले शिवम गुप्ता के पुत्र अनुज गुप्ता और दीपक गुप्ता की पत्नी राखी गुप्ता आपस में दोनो देवर भाभी है। वही राखी गुप्ता के गोद में एक मासूम भी था। ये लोग नोएडा से मुजफ्फरपुर शराब की खेप लेकर जा रहे थे। पकड़ी गई शराब 153.275 लीटर है। जो की जॉनी वाल्कर, रेड लेबल, रॉयल स्टेज कंपनी की शराब है।









