वीर कुंवर सिंह सेतु पर पकड़ा गया शराब लदा ट्रक, कीमत 50 लाख से अधिक
औद्योगिक थाना की एलटीएफ टीम द्वारा की गयी कार्यवाई, राजस्थान का रहनेवाला है चालक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार हो रही कार्यवाइयों के बावजूद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह वीर कुंवर सिंह सेतु पर एलटीएफ प्रभारी कुणाल कृष्ण के नेतृत्व में वहां जांच किया जा रहा था। इसी दौरान राजस्थान नम्बर की ट्रक को शक के आधार पर रोककर पूछताछ किया जाने लगा तो भरी मात्रा में शराब पकड़ा गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह यूपी बिहार की सीमा को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट औद्योगिक थाना पुलिस ने 1 ट्रक से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है जो की मुढ़ी लाडे ट्रक के अंदर छिपा कर रखा गया था। जिसके साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया चालक राजस्थान बाड़मेर का रहनेवाला आखरेम खान है। जिसने बताया की ट्रक लखनऊ से लेकर आ रहे है और पटना जाना था। वही डीएसपी धीरज कुमार ने बताया की पकड़ी गयी शराब की कीमत लगभग 50 लाख से अधिक है। वही तस्कर से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। वही उन्होंने बताया की औद्योगिक थाने की पुलिस को एलटीएफ प्रभारी कुणाल कृष्ण के नेतृत्व में यह सफलता मिली है। वही ट्रक को पकडे जाने के बाद नगर थाना हुए उत्पाद थाना भी पहुंच गया था।


बक्सर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यवाई की वजह से पिछले दो माह में अबतक लगभग दस करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी गयी जिसका डीएम की उपस्थिति में विनिष्टीकरण भी किया गया। जिला में हो रही कार्यवाई को लेकर बिहार सरकार द्वारा डीएम अंशुल अग्रवाल को मद्य निषेध पदक से सम्मानित भी किया जा चूका है।

