वामन द्वादसी पर शहर में निकलेगी भव्य रथयात्रा, वामन चेतना मंच की हुई बैठक
रथयात्रा रामेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर शहर भ्रमण करते हुए पहुंचेगा वामनेश्वर मंदिर




न्यूज विजन । बक्सर
नगर के बसाव मठिया स्थित सभागार में रविवार को भगवान वामन चेतना मंच की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने किया। और संचालन मंच के कोषाध्यक्ष संजय ओझा ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से आगामी 26 सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन जयंती महोत्सव समारोह धूमधाम से मनाने एवं भव्य रथयात्रा निकालने की तैयारी लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक में मंच के उपस्थित सभी सदस्यों को विभिन्न दायित्व दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि रथयात्रा रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पुजन के साथ प्रारंभ होगा। जो पीपर पाती रोड, मुनीम चौक, नगर थाना होते हुए सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम में संपन्न होगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। शोभा यात्रा में उत्तर प्रदेश समेत बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु एवं भक्त शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भगवान वामन के जयंती के अवसर पर रथ यात्रा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। बैठक में प्रकाश पांडेय, मनोज तिवारी, दयानन्द उपाध्याय, कमलाकर ओझा, आशुतोष चर्तुवेदी, मनोज दुबे, अखिलानंद उपाध्याय, ललन मिश्र, राहुल चौबे, दिनेश उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, नागेश पांडेय, पियूष पांडेय, रविन्द्र पाठक, संजय चौबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।









