वर्षों से कार्यरत शिक्षकों से राज्यकर्मी के दर्जा को लेकर परीक्षा लेना अप्रासंगिक : माध्यमिक शिक्षक संघ
माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना छठे दिन भी रहा जारी




न्यूज विजन । बक्सर
शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर कवलदह पोखरा परिसर में चल रहे धरना के छठे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे तथा मंच संचालन चौसा प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत सिंह एवं राजपुर कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किय।
धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौबे एवं जिला सचिव शंकर प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों के आक्रोश के सामने सरकार को झुकना पड़ेगा। सभा को संबोधित करते हुए बक्सर अनुमंडल अध्यक्ष अमरनाथ पांडे ने कहा की वर्षों से कार्यरत शिक्षकों से राज्य कर्मी के लिए परीक्षा लेना अप्रासंगिक है। जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि सरकार नियमावली को वापस ले। जिला पार्षद ओमप्रकाश चौबे ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत नियमावली हम शिक्षकों के लिए नहीं है इसलिए सरकार बिना शर्त राज्य कर्मी के रूप में हमारा समायोजन करें। कमल किशोर राय ने कहा कि शिक्षकों की सक्रियता और एकता के सामने सरकार को झुकना होगा। रश्मि झा ने सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि कहा कि नई नियमावली शिक्षकों को बदनाम करने की साजिश है। माधुरी पांडे ने सरकार पर शिक्षकों से भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाया। मुन्ना प्रसाद ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का शिकार शिक्षक वर्षों से होते आ रहे है। विद्यासागर राम ने सरकार को संविधान विरोधी करार दिया। श्याम नारायण ठाकुर ने कहा कि परीक्षा के बाद भी पूर्ण वेतनमान शिक्षकों को ना देना यह केवल शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि बिहार के प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ भी धोखा है।
धरना में लक्ष्मण सिंह, शेषनाथ दुबे, रमेश कुमार, मीरा, सावित्री, शांति, संगीता, ममता, गीता, रेखा सिंह, हेमलता, मीनू, पूनम, कमलकुमार, राज नारायण ठाकुर, परवेज आलम, बलराम कुमार, अमरजीत कुमार, रोशन प्रकाश दिव्य, विनीत कुमार, विनय कुमार राय,अंजनी कुमार, न्यूटन, संदीप तिवारी, ओमप्रकाश, श्रीराम राय आदि शामिल रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ब्रजेश राय ने किया।

