लाभार्थियों से मुलाकात, प्रवासियों को मतदान दिलवाने कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को बाजार समिति रोड स्थित व्यवसायी दीपक पांडेय के आवास पर भाजपा बक्सर नगर की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बक्सर नगर अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा तथा संचालक नगर उपाध्यक्ष गणेश शर्मा द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से नगर प्रभारी तथा कार्यक्रम प्रभारी के रूप में लोक सभा संयोजक राजवंश सिंह एवं कार्यक्रम प्रभारी सुनील सिंह उपस्थित रहे।








बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम लाभार्थियों से मुलाकात करना, पन्ना प्रमुख बनना तथा प्रवासी मतदाता को मतदान दिलवाना, जिसमें कि प्रधानमंत्री कि 370 की संख्या पार करने का संकल्प लिया गया। बैठक में बक्सर विधान सभा विस्तारक संतोष केशरी, प्रकाश पांडेय, टुनटुन वर्मा, वर्षा पांडे, कंचन देवी, बसंत कुमार, अमर जयसवाल, संजय श्रीवास्तव, अमृता देवी, उपेंद्र मिश्रा, मजीद आलम, राजु यादव, अमरेंद्र चौबे, विवेका तिवारी, प्रभात कुमार, आयुष वर्मा, दिनेश उपाध्याय, मनोज तिवारी राजकपूर वर्मा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



