प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की चैतन्य झांकी की हुईं प्रस्तुति




न्यूज विजन । बक्सर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम-धाम से यमुना चौक स्थित सेवा केंद्र पर जन्माष्टमी पर चैतन्य झांकी आयोजित की गई। जिसमें श्री कृष्ण-राधा एवं बाल गोपाल से सुसज्जित सतयुगी दृश्य दर्शायी गयी है।
संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने इस दृश्य को आलोकित करते हुए बताया कि जन्माष्टमी का त्यौहार हम सभी के लिए एक श्रेष्ठ यादगार है जो हमें श्री कृष्ण के प्रति प्रेम एवं समर्पण सीखाता है जिस प्रकार आप सभी झांकी में सतयुगी दृश्य को अभी देख रहे हैं ठीक इसी प्रकार इस धरा पर पूरे भारतवर्ष में बहुत जल्द ही श्रीकृष्ण का राज्य आने वाला है जिसे हम सतयुग, बैकुंठ आदि-आदि नाम से जानते हैं एवं निराकार परमात्मा भगवान भोलेनाथ शिव का दिव्य अवतरण भी संसार में इसी कार्य हेतु हुआ है कि हम सभी मनुष्य आत्माएं पुरुषार्थ की मार्ग पर चल स्व उन्नति कर उस सतयुगी संसार में जाने लायक बने, परमात्मा अपने वादे अनुसार धरा पर आए हुए हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है। उनके दिखाएं रास्ते पर चल उनके सपने को साकार करें । इस झांकी में श्री कृष्ण-राधे एवं बाल गोपाल के रूप में तान्या कुमारी ,आदित्य कुमार, वैष्णवी कुमारी , आरोही कुमारी, अदिति कुमारी, प्रिंस कुमार, त्रिविधी कुमारी उपस्थित रहे ।









