OTHERS
ललन शर्मा की पुण्यतिथि पर दिव्यालय के बच्चो के बिच पाठ्यसमाग्री का वितरण




न्यूज़ विज़न । बक्सर
सोमवार को दिव्यभारत ट्रस्ट के महिला प्रभारी रीना शर्मा द्वारा अपने पति स्व० ललन शर्मा के पुण्यतिथि पर दिव्यालय तुरहा टोली के बच्चों के बीच पाठ्यसामग्री का वितरण किया गया और दिव्यालय शिक्षिका अंजलि कुमारी को डायरी कलम प्रदान किया गया।
रीना शर्मा के द्वारा दिव्यालय के माध्यम से सैकड़ों गरीब बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है, विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास कर रहीं है, जिसको देखते हुए देश के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने सम्मानित किया। वितरण कार्यक्रम में रीना शर्मा के अलावा बेटी मुस्कान, सृष्टि और बेटा प्रिंस, के साथ संस्था के सचिव विनोद पाण्डेय, सदस्य आशा सिंह,अंजलि आदि शामिल रहें।









