रोड सेफ्टी को लेकर निकाली गई जागरूकता यात्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को जिले के युवाओं द्वारा मतदाता जागरूकता एवं रोड सेफ्टी को लेकर तिरंगा यात्रा निकला गया। जिसमे सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता प्रहलाद मिश्रा एवं समाजसेवी आशुतोष राय उर्फ़ सोनी राय ने किया।








युवा नेता प्रहलाद मिश्रा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा युवाओं पर भरोसा किया है वो बक्सर मे युवा पर भरोसा करेंगे तथा युवा एवं ईमानदार आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा पर भरोसा करके एवं बक्सर की पावन धरती पर एक युवा सांसद को मौका देंगे। रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस चौकी पर हेलमेट न पहनने पर उन्हें समझाया एवं ट्रॉफी देकर उनको हेलमेट के प्रति जागरूक किया तथा आनंद मिश्रा के बक्सर के लोगों को रोड सेफ्टी पर ध्यान देने की बात को उनसे कहा गया। इस दौरान पूरे शहर मे यात्रा निकला जो की स्टेशन रोड,नई बाजार, आईटीआई फील्ड, पुलिस चौकी,पीपी रोड, गोलम्बर एवं सब्जी मंडी होते हुए पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकला जो ज्योति चौक पहुंच समाप्त हुआ।



