रोटरी सहेली सेंटर का मना 19 वॉ वार्षिकोत्सव, सेंटर की छत्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न । बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर द्वारा संचालित सहेली सेंटर का का 19वॉ वार्षिकोत्सव रोटरी भवन सिविल लाइन में शनिवार को रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसका उद्घाटन रोटरी अध्यक्ष राजेश, सहायक गवर्नर सतेंद्र सिंह, एस एम साहिल तथा डॉ० सी एम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह का मंच का संचालन दीपक अग्रवाल ने किया।
स्थापना दिवस समारोह में प्रदीप जयसवाल, मनोज वर्मा, इमरान अख्तर, अनिल केशरी, गोपाल केशरी, कृष्णानंद सिंह, मीना सिंह, राजकुमार सिंह, सुनील कुमार, राजेश गोयल, दीपक अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, मनीष पाण्डेय, मीरा देवी, प्रभु जी, सुनीता सिंह, माधुरी केशरी, सुरज गुप्ता, प्रिंस जयसवाल तथा अमित गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

