OTHERS
रोटरी क्लब ने शहर के विभिन्न घाटों पर किया गैमेक्सिन का छिड़काव




न्यूज़ विज़न । बक्सर
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोटरी क्लब द्वारा महापर्व छठ के अवसर पर रविवार की सुबह सिद्धनाथ घाट से गैमेक्सिन छिड़काव आरंभ हुआ, सभी सदस्यों द्वारा प्रत्येक गंगा घाट होते हुए रामरेखा घाट तक छिड़काव कर कार्यक्रम का समापन किया गया।










आयोजित कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी एवं सचिव एस एम साहिल के अलावे डॉ० सी एम सिंह, मनोज वर्मा, गोपाल केशरी, कृष्णानंद सिंह, अनिल केशरी, मनोज वर्मा, मनीष पाण्डेय, नरेश पोद्दार, मंजेश केशरी तथा रोट्रैक्ट सुजीत गुप्ता, वेद प्रकाश, सागर वर्मा, राहुल गुप्ता एवं रोटरी मित्र अरविंद वर्मा, मुमताज हुसैन, गणेश जी और महेश जी इत्यादि उपस्थित रहें।

